Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:41 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मोदी से कुछ नीतिगत निर्णय लेने की उम्मीद: थोराट

औरंगाबाद, 03 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने शुक्रवार को कहा कि देश कठिन समय से गुजर रहा है क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ नीतिगत निर्णय लेने की उम्मीद की जाती है।
श्री थोराट ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, “ कोरोना वायरस के संक्रमण से देश बुरी तरह परेशान है, ऐसे में प्रधानमंत्री को अब कम से कम गंभीर होने की जरूरत है। क्या लोगों से ताली बजाने और दीया जलाने के लिए कहने का काम प्रधानमंत्री का है? भाजपा हर मुद्दे को एक आयोजन बनाना चाहती है|”
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से एक बार फिर अपील की है कि वह इस महामारी की घड़ी में एकजुटता दिखाएं। श्री मोदी ने इस रविवार रात नौ बजे दीया या मोमबत्ती जलाने का आग्रह किया है। इससे पहले जनता कर्फ्यू के मौके पर श्री मोदी ने थाली-ताली बजाने को कहा था।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image