Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:03 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कोरोना: ठाणे का लोकमान्य नगर-सावरकर नगर इलाका बंद

ठाणे, 12 मई (वार्ता) कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद महाराष्ट्र में ठाणे के लोकमान्य नगर-सावरकर नगर इलाके को अगली सूचना आने तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
ठाणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (टीएमसी) के एक आदेश-पत्र में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
क्षेत्र को पूरी तरह बंद करने का निर्देश इसलिए लिया गया क्योंकि लोगों को लॉकडाउन दिशानिर्देशाें का उल्लंघन करते हुए देखा जा रहा था। आदेश के अनुसार क्षेत्र में दूध और दवा कि दुकानें खुली रखने की अनुमति है।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात तक आये कुल 752 मामलों में से 178 मामले लोकमान्य नगर-सावरकर नगर इलाके के हैं।
इस बीच एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) श्रमजीवी संगठन ने बताया है कि ठाणे, पालघर, रायगढ़ और नासिक जिले के ग्रामीण हिस्सों में करीब 43,894 परिवारों को खाने के लिए अनाज वितरित किये गये हैं।
एनजीओ के प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्य लोगों के 2.60 करोड़ रुपये के दान से संभव हुआ है।
प्रियंका, यामिनी
वार्ता
image