Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:04 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पालघर लिचिंग: कोर्ट ने 51 आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा

पालघर, 13 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के पालघर में पिछले महीने हुई दो साधुओं समेत तीन लोगों की लिंचिंग के मामले में बुधवार को स्थानीय अदालत ने 51 आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा है।
आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) एम वी जवाले के समक्ष पेश किया गया था।
ज्ञात हों कि महाराष्ट्र के गढ़चिंचले गांव में 16-17 अप्रैल की रात एक साधु के अंतिम संस्कार में गुजरात के सूरत जा रहे तीन लोगों की मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा की गयी हत्या) हो गयी। पालघर जिला ग्रामीण पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में तीन प्राथमिकियां दर्ज की हैं।
पहली प्राथमिकी के संबंध में अदालत ने सात में से छह आरोपियों को 19 मई तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
जबकि एक किशोर आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के पास भेजा गया।
वहीं पुलिस पर हमले और हत्या के प्रयास में दर्ज हुई दूसरी प्राथमिकी के संबंध में सभी 106 आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया गया। जिनमें से पांच आरोपियों को 16 मई तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया जबकि बाकी 101 आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गये।
इसी बीच, पुलिस ने तीसरी प्राथमिकी के सिलसिले में 101 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें से 40 आरोपियों को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया।
स्थानीय पुलिस और राज्य क्राइम ब्रांच ने इस घटना के संबंध में कुल 134 लोगों को गिरफ्तार किया था।
शुभम
वार्ता
image