Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद में कोरोना वायरस के चार नये मरीज मिले

औरंगाबाद, 14 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में गुरुवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के चार नये मरीज मिलने यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 747 हो गयी।
सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) के डीन डॉक्टर कानन येलिकर ने आज बताया कि सुबह चिकित्सालय में एक 55 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि उस महिला को मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारियों से पीड़ित होने के कारण पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन बाद में 12 मई को उसे सरकारी अस्पताल लाया गया था और उसी दिन जांच में उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। महिला की आज तड़के 05.20 बजे मृत्यु हो गयी। औरंगाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गयी। अब तक कुल 212 मरीज ठीक हो चुके हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित 56 नये लोग मिले थे तथा अपराह्न चार और कोरोना मरीज पाये गये। इससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 747 हो गयी।
आज अपराह्न जो चार नये मरीज मिले हैं, उनमें सतारा परिसर, पुंडलिकनगर, संजयनगर और बजाज नगर से एक-एक मरीज शामिल हैं।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image