Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:25 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हुई

औरंगाबाद 17 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (काेविड-19) के संक्रमण से रविवार को दो मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में कोराना संक्रमण से मरने वाले दोनों मामले सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) से हैं। आज सुबह अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गयी। इसके बाद दोपहर में कोराेना संक्रमित एक वरिष्ठ नागरिक 74 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान यहां मौत हो गई।
गत 15 मई को एक बुजुर्ग व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जो अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था। मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया था। मरीज ने आज सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की सख्या 30 हो गई है।
महाराष्ट्र में इस वायरस से सबसे अधिक लोगों के संक्रमित होने के कारण राज्य सरकार ने पूर्णबंदी को 31 मई तक बढ़ा दिया है।
उप्रेती.संजय
वार्ता
image