Friday, Apr 26 2024 | Time 01:43 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नागपुर में कोरोना के 13 नये मामले, एक संक्रमित की मौत

नागपुर, 17 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 13 नये मामले सामने आये और एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इन 13 नये मामलों के साथ शहर में संक्रमितों की संख्या 354 हो गई और अब तक इस वायरस से छह लोगों की मौत हुई है।
अधिकारी के अनुसार आईजीजीएमसीएच में नौ और जीएमसीएच में चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। नागपुर में अभी तक 186 कोरोना संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गये हैं और वर्तमान में शहर में 153 लोगों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसे मृतावस्था में शहर के शांति नगर से लाया अस्पताल लाया गया था। उसकी मौत के बाद उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह बीमार होने के बाद रोगी को इलाज के लिए इंदिरा गांधी गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईजीजीएमसीएच) लाया गया लेकिन उसकी मौत रास्ते में हो गई थी।
प्रियंका जितेन्द्र
वार्ता
image