Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:49 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मालेगांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या 650 के पार

नासिक 20 मई ( वार्ता) महाराष्ट्र के नासिक जिला के मालेगांव शहर में बुधवार को कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 650 के पार पहुंच गयी|
जिला प्रशासन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, आज मालेगांव शहर में 75 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट मिली जिनमें सिर्फ 12 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये|
मालेगाँव शहर में 12 रोगियों की रिपोर्ट पॉज़िटिव प्राप्त होने के कारण आज कोरोना के संक्रमित मामलों की तादाद 650 से ऊपर हो गई है। इनमें पांच और आठ साल की उम्र के दो लड़के और तीन महिलाएं हैं| मालेगांव में कोरोना प्रभावितों की संख्या बढ़कर 651 हो गयी जिसमें से अब तक 40 लोगों की मौत हो गयी| शहर में 439 लोग ठीक हो चुके हैं।
नासिक जिले में अबतक 851 कोरोना संक्रमित मामले मिलें हैं जिसमें 48 लोग नासिक शहर से और ग्रामीण भाग से 111 लोग शामिल हैं| मालेगांव शहर से 649 और जिले के बाहर 31 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से दो नासिक शहर से और 40 मालेगांव शहर से हैं, जबकि जिला में कुल 601 लोग ठीक हो चुके हैं और 208 लोगों का इलाज चल रहा है।
त्रिपाठी.संजय
वार्ता
image