Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:43 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नासिक में काेरोना के चार नए मामले, 601 मरीज हुए ठीक

नासिक 21 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के नासिक में गुरुवार को ‘काेविड-19’ से संक्रमित दो वरिष्ठ नागरिकाें सहित चार नये मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 859 पहुंच गयी है। इस वायरस से संक्रमित 601 मरीज ठीक हो गए है।
इन चार नए रोगियों में दो इस शहर से हैं, एक मालेगांव से और एक अन्य जिले से है। नासिक शहर ने कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 50 पार कर गया है, जबकि इस माहमारी से दो मरीजों की मौत हो गई है।
जिले में कुल संक्रमितों में से सबसे अधिक मालेगांव से 666, ग्रामीण हिस्से से 111, शहरी इलाके से 50 और 32 जिले से बाहर के मरीज हैं। वर्तमान में कोरोना के 216 सक्रिय मामले है और 601 मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके है जबकि 42 मरीजों की मौत हो गयी है।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
image