Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:04 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र के मालेगांव में कोरोना के 12 नये मामले

नासिक 24 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के मालेगांव में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 12 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 936 हो गई है।
रविवार को जारी किये गये सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 49 संदिग्ध मरीजों की जांच में शनिवार रात 12 लोग इससे संक्रमित पाये गये। सभी नये संक्रमित मरीज मालेगांव से हैं। इनमें से सात लोग मालेगांव शहर के हैं, जबकि पांच लोग ग्रामीण क्षेत्र से हैं।
मालेगांव में पाये गये सभी 696 लोगों में से 125 लोग इस जिले के 10 तालुका पाये गये हैं, जबकि 76 लोग मालेगांव के शहरी क्षेत्र के हैं।
मालेगांव कोरोना का हॉटस्पॉट है और इस जिले में अब तक हुई 47 लोगों की मौत में से 44 लोगों की मृत्यु मालेगांव में ही हुई है। अभी तक यहां 673 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं इस समय 216 सक्रिये मामले हैं।
संतोष.संजय
वार्ता
image