Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:27 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नासिक जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1000 के पार हुयी

नासिक, 27 मई (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में 1000 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है और आज कोरोना वायरस के 11 नये मामले मिलने से जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1010 तक हो गई है।
जिला प्रशासनिक सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 31 नये संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 20 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली, जबकि 11 लोग पॉजिटिव पाए गए जिनमें से नासिक शहर में दो, ग्रामीण इलाके से सात और जिले के बाहर से दो लोग शामिल हैं।
पिछले 15 दिनों में नासिक शहर में कोरोना संक्रमित मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई। अब तक नासिक शहर में 133 कोरोना संक्रमित मामले पाये गये जिनमें सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 42 मरीजों को नासिक शहर में ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी। अब नासिक शहर में 84 सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है ।
जिले में आज कोरोना के 11 नये संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिनमें सिनर तालुका में तीन और बगलान तालुका में चार, साटना शहर में दो और अजमेर सौदाने गांव में दो शामिल हैं। जिले के बाहर दो संक्रमित लोगों में से नंदूबार जिले में और अहमदनगर जिले के संगमनेर तालुका में एक-एक लोग शामिल हैं।
अब तक जिले में 1010 कोरोना संक्रमित मामले पाये गये हैं, जिनमें से 133 नासिक शहर में पाये गये हैं, जिले के ग्रामीण भाग में 134, जिनमें 11 तालुका शामिल हैं, मालेगांव शहर में सबसे अधिक 691 और 43 मामले जिले के बाहर से हैं।
जिले में अब तक 57 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुयी है जिसमें नासिक शहर में सात और मालेगांव शहर में 46 और ग्रामीण भाग से 2 और जिले से बाहर के 2 लोग शामिल है जबकि 735 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। अब जिले में 218 सक्रिय मामले हैं।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image