Friday, Apr 26 2024 | Time 01:51 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में नौकरी की मांग को लेकर आदिवासियों की भूख हड़ताल

ठाणे 31 मई (वार्ता) महाराष्ट्र में रोजगार गारंटी योजना के तहत नौकरी और राश कार्ड की मांग को लेकर पिछले छह दिनों से प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों ने रविवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी।
आदिवासियों के कल्याण के लिए कार्य करने वाले श्रमजीवी संगठन ने 26 मई को ठाणे के अलावा पालघर जिले में ‘हक्का आग्रह’ नामक आंदोलन की शुरुआत की थी। प्रदर्शन के दौरान आदिवासियों ने शारीरिक दूरी के नियम और साफ-सफाई के नियम का पालन भी किया था।
पिछले कुछ दिनों में रायगढ़ और नासिक जिले के आदिवासी समुदाय के लोगों ने भी अपने समुदाय के पद चिह्नों पर चलते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में ‘हक्का आग्रह’ नामक आंदोलन की शुरुआत कर दी है।
आदिवासियों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संकट के कारण आर्थिक परेशानियों का हवाला देते हुए 21 विभिन्न स्थानों पर अपनी मांगों को सामने रखा है।
संगठन के संस्थापक विवेक पंडित ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, “ हमारी प्रदर्शन किसी एक व्यक्ति अथवा पार्टी के खिलाफ नहीं है बल्कि यह उस सरकारी तंत्र के खिलाफ है जो हमें आवश्यक सेवाएं देने में विफल रहा है।”
श्री पंडित ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
रवि.संजय
वार्ता
image