Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:47 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा में की जा रही 365 टैंकर से जलापूर्ति

औरंगाबाद, 05 जून (वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में से सात जिलों में पेय जल की किल्लत शुरू हो गयी है और यहाँ के 83 गांवों और 120 छोटे गावों में कम से कम 365 पानी के टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है |
संभागीय आयुक्त के ने शुक्रवार को यहां बताया कि औरंगाबाद जिला इस क्षेत्र का सबसे प्रभावित जिला है जिसमें प्रशासन ने 150 गांवों और 32 छोटे गांवों के 3.26 लाख से अधिक जनता के लिए 145 टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि, बीड जिले के 70 गांवों और 56 बस्तियों की 1.96 लाख जनता के लिए में 131 टैंकर से, जालना जिले में 39 गांवों और 14 छोटे गावों में 49 पानी के टैंकर से, नांदेड में सात गांवों में 17 टैंकर से, उस्मानाबाद के 14 गांवों में 16 टैंकर से, लातूर के दो गाँव और एक छोटे गांव में तीन टैंकर से और परभणी के एक गाँव के लिए एक टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है ।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image