Friday, Apr 26 2024 | Time 04:08 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मुंबई में कोरोना के मामले 58000 के पार, 2182 की मौत

मुंबई, 14 जून (वार्ता) देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है तथा पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 1395 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार की रात 58000 के पार हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वाणिज्यिक नगरी में अब तक 58226 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान 69 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2182 हो चुकी है। मुंबई में 1039 संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 26986 पहुंच गयी है। राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 46.34 फीसदी है। फिलहाल मुंबई में कोरोना के 29050 सक्रिय मामले हैं।
गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के इतने मामले नहीं सामने आये हैं जितने कि वाणिज्यिक नगरी से मिले हैं। तमिलनाडु में संक्रमितों की कुल संख्या 44661 ही है जबकि कुल 435 लोगों की मौतें हुयी हैं।
संजय, शोभित
वार्ता
image