Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:48 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सूखाग्रस्त मराठवाडा में पिछले तीन दिनों से हो रही है बारिश

औरंगाबाद, 29 जून (वार्ता) महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त मराठवाड़ा के आठ जिलों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
संभागीय आयुक्त कार्यालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान औसतन 10.84 मिमी वर्षा दर्ज की गई। औरंगाबाद जिले में सबसे अधिक 28.58 मिमी वर्षा दर्ज की गई, उसके बाद जालना (16.55 मिमी),लातूर (13.57 मिमी), परभणी (7.72 मिमी), बीड (6.92 मिमी), उस्मानाबाद (5.48 मिमी) हिंगोली (3.67 मिमी) और नांदेड़
(एक मिमी) बारिश हुयी।
एक जून से मराठवाड़ा में कुल औसतन 188 मिमी बारिश हुई है, जो कि अपेक्षित बारिश का 134 प्रतिशत है और वार्षिक वर्षा का 19 प्रतिशत है।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image