Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:27 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले में होगी कोरोना प्रयोगशाला- ठाकरे

जालना, 12 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि निकट भविष्य में प्रत्येक जिले में कोरोना परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी।
मुंबई से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जालना जिला सार्वजनिक अस्पताल में कोविड -19 आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला का उद्घाटन करने के बाद श्री ठाकरे ने यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि दिन प्रति दिन राज्य में कोरोना के मरीजों का बढ़ा चिंता का विषय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए इस लड़ाई को सकारात्मक रूप से लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि मार्च में राज्य में केवल दो कोरोना परीक्षण प्रयोगशाला थी।
उन्होंने कहा कि आज राज्य में इसकी संख्या 110 पहुंच चुकी है।
उन्होंने कहा कि जालना शहर में आधुनिक और सुसज्जित प्रयोगशाला स्थापित की गई है। इस प्रयोगशाला के जरिए नागरिकों को कोरोना वायरस के परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
राम
वार्ता
image