Tuesday, Apr 16 2024 | Time 18:20 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


लातूर में कोरोना वायरस के तीन मरीजों की मौत

लातूर, 14 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के लातूर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मरीजों की मंगलवार को मौत हो
गयी जिससे अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 37 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लातूर मे अब तक कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 781 तक पहुंच गयी। उन्होंने कहा कि उदगीर में हनुमान कट्टा की 65 वर्षीय महिला की उदगीर जनरल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा, निलंगा में खतीब मार्ग के एक 48 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी और खडकपुरा औसा के 72 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो गई।
जिले में अब तक कोरोना वायरस के कुल 781 मरीज हो गये हैं जबकि 388 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 356 लोग इलाज करा रहे हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सरकार दोबारा 15 से 30 जुलाई तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। कर्फ्यू के प्रथम चरण में 15 से 20 जुलाई के बीच आवश्यक सामानों को छोड़ कर सभी दुकानें बंद रहेंगी।
सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी और ऑनलाइन सामान पहुंचाने की भी छूट रहेगी।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image