Friday, Mar 29 2024 | Time 05:14 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कोल्हापुर में कोरोना के 60 नये मरीज मिले

कोल्हापुर 18 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में शनिवार को अपराह्न तक कोरोना वायरस (कोविड-19)
महामारी से संक्रमित 60 नये मरीज सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1920 हो गई और इस वायरस के संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गयी।
छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज कोरोना के 60 नये मामलों में से भूधरगढ़, हटकंगले, कागल तहसील से एक-एक , चांदगढ़ और गढ़िंगलाज तहसील से दो-दो, करवीर से नौ, पन्हाका से 10, राधानगरी से सात, नगर निगम क्षेत्र से 17, कोल्हापुर नगर निगम क्षेत्र से आठ और दो अन्य जिलों से शामिल हैं। हटकंगले तहसील के कबनूर इलाके के एक 72 वर्षीय कोरोना मरीज की आज सुबह मौत हो गयी जिससे
कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 44 पहुंच गयी। आज हालांकि एक और मरीज के स्वस्थ होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और जिले में अभी तक इस वायरस के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 972 हो गयी हैं।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image