Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:49 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश

औरंगाबाद, 21 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है और पिछले 24 घंटे के दौरान 11.02 मिमी बारिश हुई।
इस दौरान सबसे अधिक जालना में 27़ 4 मिमी, बीड़ 21़ 9 मिमी, हिंगोली 9़ 6 मिली, उस्मानाबाद 8़ 0 मिमी, परभणी 7़ 6 मिमी, लातूर 6़ 7 मिमी, नांदेड़ 5़ 7 मिमी और औरंगाबाद में 4़ 6 मिमी वर्षा दर्ज की गयी। मराठवाड़ा के कई क्षेत्रों में अभी भी बारिश हो रही है।
एक जून से मराठवाड़ा क्षेत्र में अब तक 333़ 9 मिमी वर्षा हुयी है जो अनुमानित बारिश का 128़ 4 प्रतिशत है और वार्षिक वर्षा का 49़ 1 प्रतिशत है।
एक जून से जिला स्तर पर हुयी बारिश का रिकार्ड इस प्रकार है। हिंगोली में 449़ 2 मिमी, औरंगाबाद में 379.7 मिमी, परभणी में 373.8 मिमी, बीड़ मे 312.6 मिमी, नांदेड़ में 299.9 मिमी, लातूर मे 282.5 मिमी और उस्मानाबाद में 202.9 मिमी।
मराठवाड़ा में लगातार हो रही बारिश के कारण खरीफ की फसल बेहतर है। सभी जलाशयों मे संतोषजनक जल एकत्र होना शुरू हो गया है।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image