Friday, Mar 29 2024 | Time 12:13 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में 80 फीसदी पुलिसकर्मियाें ने दी कोरोना को मात

मुंबई 27 अगस्त (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से 106 और पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने से महाराष्ट्र पुलिस में संक्रमितों की कुल संख्या 14,295 पहुंच गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमणमुक्त पुलिसकर्मियों की दर बढ़कर 80 फीसदी के पार पहुंच गयी है।
महाराष्ट्र पुलिस के गुरुवार को जारी आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में पुलिसकर्मियों में संक्रमण के 106 नये मामले सामने आए जबकि दो की कोरोना ने जान ले ली।
कोरोना की चपेट में अब तक कुल 14 हजार 295 कर्मी आ चुके हैं। इनमें से 1526 अधिकारी और 12679 जवान हैं। जानलेवा कोरोना वायरस 146 पुलिसकर्मियों की जान ले चुका है जिनमें 15 अधिकारी और 131 जवान हैं।
महाराष्ट्र के 2604 पुलिसकर्मी कोरोना से वर्तमान में पीड़ित हैं जिनमें 343 अधिकारी और 2261 जवान हैं। कोरोना को 11545 पुलिसकर्मी मात दे चुके हैं जिसमें 1155 अधिकारी शामिल हैं यानी स्वस्थ हुए पुलिसकर्मियों की दर बढ़कर 80.76 फीसदी पहुंच गयी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
गौरतलब है कि कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 718711 लोग संक्रमित हुए हैं। चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 6,956 बढ़कर 1,73,195 हो गयी तथा 295 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 23,089 हो गया। इस दौरान 7,637 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,22,427 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।
संजय, यामिनी
वार्ता
image