Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मुंबई पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए रिपब्लिक टीवी के सीएफओ

मुंबई 10 अक्टूबर (वार्ता) रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) शिवा सुब्रमणियम सुंदरम ने टेलीविन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) घोटाले की जांच के संदर्भ में शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष यह कहते हुए उपस्थित नहीं हुए कि संबंधित मामले में उच्चतम न्यायालय में रिट याचिका दाखिल की गयी और इस पर सुनवाई अभी लंबित है।
इससे पहले मुंबई पुलिस ने टीआरपी मामले में पूछताछ के लिए सुंदरम को समन जारी कर उपस्थित होने के निर्देश दिये थे।
सुंदरम ने मुंबई पुलिस को लिखे पत्र में कहा कि शीर्ष न्यायालय में रिट याचिका दाखिल की गयी है जिस पर शीघ्र सुनवाई की उम्मीद है तथा वह न्यायालय के आदेश के परिप्रेक्ष्य में ही पूछताछ के लिए उपस्थित होंगे।
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा फर्जी टीआरपी रैकेट की जांच कर रही है। इसके साथ ही आर्थिक अपराध इकाई (ईओडब्ल्यू) भी इस जांच में शामिल है।
टीआरपी घोटाला मामले में पुलिस ने गुरुवार को फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा के मालिकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
त्रिपाठी टंडन
वार्ता
image