Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:51 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नासिक में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 77469 हुई

नासिक, 14 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के नासिक जिले में अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 77469 तक पहुंच गयी।
जिले में वर्तमान में 7593 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि इस वायरस के संक्रमण से अभी तक 1547 मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिला सामान्य अस्पताल द्वारा बुधवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 7593 कोरोना पॉजिटिव रोगियों का इलाज चल रहा है जिसमें से ग्रामीण नासिक में 634, चंदवाड़ 106, सिन्नर 936, डिंडोरी 230, निफाड़ 710, देओला 46, नांदगाँव 166, येओला 95, त्र्यंबकेश्वर 88, सुरगना 09, पेठ 32, कलवन 79, बागलान 178,
इगतपुरी 100, मालेगाँव ग्रामीण 195, नासिक नगर निगम क्षेत्र में 3,579, मालेगाँव नगर निगम 286 और जिले से बाहर कुल 123 शामिल हैं।
नासिक में 86,609 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले के ग्रामीण इलाकेमें 82़ 91 प्रतिशत लोग ठीक हुए हैं जबकि नासिक शहर में 92़ 39 प्रतिशत, मालेगांव में 88़ 77 प्रतिशत और जिला के बाहर से 74़ 56 प्रतिशत लोग ठीक हुए हैं। जिले में ठीक हाेने वालों का दर 89़ 45 प्रतिशत है।
जिले में अब तक 1548 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें ग्रामीण नासिक में 530, नासिक नगर निगम क्षेत्र में 819, मालेगांव नगर निगम क्षेत्र में 162 और जिला के बाहर के 36 लोग शामिल हैं।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image