Friday, Apr 19 2024 | Time 17:09 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मारपीट की घटना मामले में सामाजिक कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह

कोल्हापुर, 26 अक्टूबर (वार्ता) कचरा गाड़ी के चालक द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं किये जाने से क्षुब्ध समाज सेवक ने कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी नगर पालिका कार्यालय के सामने सोमवार को
आग लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता नरेश सीताराम भाेरे 48 वर्ष इचलकरंजी के शाहपुर मार्ग पर सोल्जे इलाके का निवासी था और नगर पालिका कार्यालय के सामने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। श्री भोरे को कचरा गाड़ी ने चालक ने पीट दिया था।
इस घटना में बुरी तरह घायल भोरे को इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें सांगली सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उनकी मौत हो गयी। श्री भोरे की मौत के बाद तनाव बढ़ गया। मृतक के संबंधी अस्पताल के सामने एकत्र हो गये और जब तक कचरा गाड़ी के चालक और आईएमसी के अन्य
अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती तब तक शव लेने से मना कर दिया।
पिछले सप्ताह कचरागाड़ी का चालक एक सुअर को कचरे की गाड़ी में डालने के बजाय उसे गाड़ी से बांध कर खींचते हुए ले जा रहा था और श्री भोरे ने इसका विरोध किया तब कचरा गाड़ी के चालक ने उन्हें पीट दिया और गाली दी। इसकी
शिकायत श्री भोरे ने आईएमसी के स्वास्थ्य विभाग में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की और यह भी कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होगी तब वह आईएमसी कार्यालय के सामने 26 अक्टूबर को आग लगा लेंगे।
त्रिपाठी, रवि
वार्ता
image