Friday, Apr 19 2024 | Time 17:37 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


किसानों के बीच जागरुकता फैलाने का निर्देश

औरंगाबाद, 29 दिसंबर (वार्ता) महाराष्ट्र में औरंगाबाद के जिलाधिकारी सुनील चव्हाण ने मंगलवार को संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को लोगों में जागरुकता फैलाने का निर्देश दिया ताकि किसान आत्महत्या नहीं करें।
उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार वालों को मानसिक समर्थन देकर तत्काल
सहायता प्रदान की जानी चाहिए, जिलाधिकारी कार्यालय में किसान आत्महत्या पर एक जिला स्तरीय समिति की
बैठक में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि सभी को किसानों की आत्महत्या को रोकने की कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को तत्काल मदद दिलाने के लिए तेजी से कार्रवाई की जानी चाहिए।
बैठक के दौरान आत्महत्या के 19 मामलों पर चर्चा की गई जिनमें संबंधित अधिकारियों ने 18 मामलों को मंजूरी दी और एक मामले की फिर से जांच होगी। बैठक में भाग लेने वालों में आवासीय उप जिलाधिकारी संजीव जाधव, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील लंगेवार, जिला उप रजिस्ट्रार अनिल कुमार दाबशेड, जिला कृषि अधीक्षक डॉक्टर तुकाराम मोटे और अन्य उपस्थित थे।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image