Friday, Mar 29 2024 | Time 20:27 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


गोवा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50,884 हुई

पणजी 29 दिसंबर (वार्ता) गोवा में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 112 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,884 पर पहुंच गई है तथा इस दौरान एक मरीज की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 735 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा जानकारी के अनुसार इस दौरान 116 मरीजों के पूरी तरह ठीक होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या पचास हजार के करीब पहुंच कर 49,199 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर 96.69 प्रतिशत है।
गोवा में मंगलवार को कोरोना के सामने आये कुल 112 नए मरीजों में से 67 मरीज घर पर ही आइसोलेशन में है जबकि 24 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य में इस दौरान 1838 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की जांच की गई जिसके बाद जांच का आंकड़ा बढ़कर 3,95,425 हो गया है। गोवा में वर्तमान में कोरोना महामारी के 950 सक्रिय मामले है।
जतिन
वार्ता
image