Friday, Mar 29 2024 | Time 19:20 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नासिक जिले में कोरोना के साढ़े 10 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए

नासिक, 31 दिसंबर (वार्ता) जिला जनरल अस्पताल ने गुरूवार को रिपोर्ट जारी कर बताया कि जिले में कोरोना (कोविड-19) से संक्रमित कुल 109,453 मरीज पाये गये जिनमें से 10 हजार छह सौ दो मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
वर्तमान में जिले में कुल 1,887 रोगियों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक कोरोना से 1962 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज तक जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 96.49 प्रतिशत है। जिसमें ग्रामीण नाशिक में 96.01 प्रतिशत, नासिक शहर में 96.96 प्रतिशत, मालेगांव में 93.08 प्रतिशत और बाहरी जिलों में 93.71 प्रतिशत है। अब तक कुल 1,962 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें 767 नासिक ग्रामीण क्षेत्र में, 973 नासिक नगर निगम क्षेत्र से, 175 मालेगांव नगर निगम क्षेत्र से और 49 जिले के बाहर से आए थे।
त्रिपाठीआशा
वार्ता
image