Friday, Mar 29 2024 | Time 15:00 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठा आरक्षण की मांग को लेकर एलगर परिषद की बैठक

औरंगाबाद 10 जनवरी (वार्ता) मराठा क्रांति ठोक मोर्चा (एमकेटीएम) ने मराठी समुदाय के लोगों के लिए आरक्षण की मांग करते हुए पहली एलगर परिषद का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में राजपूत, धांगर और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों ने हिस्सा लिया।
एलगर परिषद ने मराठी समुदाय के लोगों के लिए आरक्षण की मांग की है। परिषद ने औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर संभाजीनगर करने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि यदि ऐसा हुआ तो एमकेटीएम आगामी नगर निकाय चुनाव के दौरान राजस्व मंत्री बालासाहेब थाेराट की रैली नहीं होने देगी।
एमकेटीएम ने कहा कि पहली एलगर परिषद की बैठक का आयोजन किया जा चुका है और अब इसका आयोजन जिला, तालुक और सर्किल स्तर पर किया जायेगा।
एमकेटीएम के मुख्य संयोजक रमेश केरे पाटिल ने कहा कि यदि 25 जनवरी तक मराठा आरक्षण पर लगी राेक को नहीं हटाया गया तो 28 जनवरी से क्रांति चौक पर छात्र और युवा आंदोलन करेंगे।
रवि टंडन
वार्ता
image