Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:25 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नासिक में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं

नासिक, 14 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के नासिक जिला प्रशासन ने कहा कि नासिक बर्ड फ्लू के संक्रमण से मुक्त है।
सूत्रों के अनुसार, जिले में बर्ड फ्लू की अफवाहों के कारण पिछले कुछ दिनों से पोल्ट्री व्यापारी घाटे में चल रहे हैं। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिलाधिकारी सूरज मंढारे ने कहा कि जिले में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है।
राज्य सरकार ने बर्ड फ्लू के प्रकोप की रिपोर्ट के बाद एहतियाती कदम जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य के जिलाधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देशों का पालन करने का भी निर्देश दिया है।
बर्ड फ्लू के डर से बहुत लोगों ने चिकन खाना छोड़ दिया है, जिससे पोल्ट्री व्यापारियों को घाटा हो रहा है।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image