Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:39 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


गोवा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 103 नए मामले, दो की मौत

पणजी 14 जनवरी (वार्ता) गोवा में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 103 नए मामले सामने आये है जबकि इस दौरान दो और लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में दर्ज किये गए इन नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,182 हो गई है तथा मृतकों की तादाद बढ़कर 752 पर पहुंच गई है। वही राज्य में इस दौरान 67 मरीजों के पूरी तरह ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या 50,582 हो गई हैं और रिकवरी दर 96.93 पर पहुंच गया है।
राज्य में इस दौरान पाए गए नए मरीजों में से 56 मरीज अपने-अपने घरों में ही आइसोलेशन में है जबकि 29 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले 24 घंटों में और 1838 और लोगों की जांच के बाद जांच का दायरा बढ़कर 4,23,328 हो गया है। राज्य में कोरोना के फिलहाल 848 सक्रिय मामले है।
जतिन
वार्ता
image