Friday, Apr 26 2024 | Time 04:17 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नासिक जिला में कोरोना के 110979 मरीज ठीक हुए

नासिक, 22 जनवरी (वार्ता) नासिक जिला में जिला जनरल अस्पताल की
शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) पर जारी रिपोर्ट के अनुसार
अब तक जिले में कुल 110979 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वर्तमान में जिले के अलग-अलग स्पतालों में 1298 मरीज इलाज करा रहे हैं
और अब तक कोरोना से 2036 मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिले में कोरोना के संक्रमण से अब तक कुल 1,14,313 लोग संक्रमित पाये
गये।
अब तक जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत है, जिसमें
ग्रामीण नासिक में 96.41 प्रतिशत, नासिक शहर में 97.64 प्रतिशत, मालेगांव में 93.49
प्रतिशत और बाहरी जिलों में 94.73 प्रतिशत है। अब तक कुल 2,036 कोरोना रोगियों की
मृत्यु हुई है, जिनमें नासिक नगर निगम क्षेत्र से 1,009, नासिक ग्रामीण क्षेत्र से 801,
मालेगांव नगर निगम क्षेत्र से 176 और जिले के बाहर से 50 लोग शामिल हैं।
त्रिपाठी आशा
वार्ता
image