Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:03 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 44,900 के करीब

मुंबई, 22 जनवरी (वार्ता) देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान
सक्रिय मामलों में 696 की और गिरावट होने के बाद इनकी संख्या शुक्रवार को घट कर 44,926 रह गयी।
राज्य में इस दौरान संक्रमण के 2,779 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,03,657 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 3,419 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 19,06,827 हो गयी है तथा 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 50,684 तक पहुंच गया।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ कर 95.17 फीसदी पर पहुंच गया जबकि मृत्यु दर 2.53 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण, इसकी चपेट आने के बाद स्वस्थ होने वाले और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।
संजय.श्रवण
वार्ता
image