Friday, Apr 19 2024 | Time 11:36 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ एआईएमआईएम का प्रदर्शन

औरंगाबाद, महाराष्ट्र 04 फरवरी (वार्ता) रसोई गैस तथा ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में संभागीय आयुक्त के दफ्तर पर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया और बढ़ी हुयी कीमतों को वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने रसोई गैस सिलिंडर का प्रतीकात्मक जुलूस निकास तथा नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार की नीतियों का विरोध किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से न सिर्फ आम लोगों की जिंदगी मुश्किल हो गयी है, बल्कि इससे लोगों का मासिक बजट बिगड़ गया है। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक ईंधन के दामों बढ़ोतरी के खिलाफ वाहन मालिकों में काफी आक्रोश है क्योंकि पेट्रोल की कीमत लगभग सौ रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि केंद्र सरकार जल्दी ही ईंधन तथा गैस के दामों में हुयी बढ़ोतरी को वापस नहीं लेती है, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने इस संबंध में अपनी मांगों को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
संतोष
वार्ता
image