Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:26 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पेयजल पर रोक मामले में ग्राम समिति के पांच लोगों पर मामला दर्ज

ठाणे ,10 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र में ठाणे ग्रामीण पुलिस ने जिले के भिवंडी तालुक में कुशीवाली के काटकारी इलाके में पेयजल आपूर्ति कथित रूप से रोके जाने के मामले में ग्राम समिति की चार महिलाओं समेत पांच सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सभी आरोपियों के खिलाफ पदघा थाना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निरोधक) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों में चार महिलायें शामिल हैं।
ग्राम समिति के सदस्य पिछले कई वर्षाें से काटकारी पाडा के हरेक सदस्य से 100 रुपये सेस वसूला करते थे। इस बीच समिति की ओर से यह राशि बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गयी लेकिन जब पाडा के लोगों ने यह राशि देने से इंकार किया तो समिति के सदस्यों ने पेयजल की आपूर्ति राेक दी। इसके कारण दो दिनों तक ग्रामीणों को पेयजल के बिना रहना पड़ा और तब उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की।
इस संबंध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
image