Friday, Apr 26 2024 | Time 04:06 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मुश्किल समय में देश को नई दिशा देने वाला केंद्रीय बजट: दरेकर

कोल्हापुर, 11 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर ने केंद्रीय बजट मुश्किल समय में देश को नई दिशा और देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट करार दिया है।
श्री दरेकर ने गुरूवार को यहां संवाददाताओँ से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री सुश्री निर्मला सीतारमण ने बजट को देश को आत्मनिर्भर बनाने और देश को नई दिशा देने के लिए पेश किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल बजट में घोषित प्रस्तावों का अध्ययन किये बिना ही बजट की आलोचना करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बजट में महाराष्ट्र के लिए पर्याप्त प्रावधान है। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की गई है, जिसमें राज्य में खेत, रेलवे, मेट्रो और सड़क निर्माण शामिल हैं और विपक्ष विशेष रूप से महा विकास अगाड़ी ( एमवीए) शासन केवल बजट प्रस्तावों पर राजनीतिक रूप से आलोचना करता है।
त्रिपाठी, संतोष
वार्ता
image