Tuesday, Apr 16 2024 | Time 18:23 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नासिक जिले में कोरोना संक्रमित 115583 मरीज हुए स्वस्थ

नासिक,19 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र में नासिक जिला जनरल अस्पताल की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से एक लाख 15 हजार 583 रोगी मुक्त हुए हैं।
वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,357 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,079 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। जिले में अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 97.11 प्रतिशत है, जिसमें ग्रामीण नासिक में 96.40 प्रतिशत, नासिक शहर में 97.74 प्रतिशत, मालेगांव में 92.89 प्रतिशत और बाहरी जिलों में 94.25 प्रतिशत है। अब तक जिले में कुल 2,079 मरीजों की मृत्यु हुयी है जिसमें 818 नासिक ग्रामीण से, 1,030 नासिक नगर निगम क्षेत्र से, 176 मालेगांव नगर निगम क्षेत्र से और 55 जिले से बाहर हैं।
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 119019 तक पहुंच गयी है जिनमें से 115583 मरीज ठीक हो चुके हैं।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image