Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:13 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नासिक जिले में कोरोना के 115728 मरीज स्वस्थ हुए

नासिक, 20 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र में नासिक जिला जनरल अस्पताल द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से एक लाख 15 हजार 728 लोग मुक्त हुए हैं।
वर्तमान में कोरोना के 1544 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,082 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
जिले में अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 96़ 96 प्रतिशत है, जिसमें ग्रामीण नासिक में 96.40 प्रतिशत, नासिक शहर में 97.52 प्रतिशत, मालेगांव में 92.59 प्रतिशत और बाहरी जिलों में 94.34 प्रतिशत है। अब तक जिले में कुल 2,082 मरीजों की मृत्यु हुयी है जिसमें 819 नासिक ग्रामीण से, 1,032 नासिक नगर निगम क्षेत्र से, 176 मालेगांव नगर निगम क्षेत्र से और 55 जिले से बाहर हैं।
जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 119354 तक पहुंच गयी है जिसमें से 115728 मरीज ठीक हो चुके हैं ।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image