Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:37 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद में 15 मार्च तक बंद रहेंगे विद्यालय, जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई

औरंगाबाद 27 फरवरी (वार्ता) कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर औरंगाबाद नगर निगम (एएमसी) के प्रशासक और आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने शनिवार को सभी विद्यालयों को कक्षा पांच से नौवीं तक तथा और 11वीं कक्षा को 15 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया।
औरंगाबाद के शहर क्षेत्र की सीमा शनिवार को कोरोना के 239 नये मामले और ग्रामीण इलाकों से 57 नये मामले सामने आए। श्री पांडे ने संस्थान और विद्यालयों के मालिकों को आगाह किया कि जो लोग इस आदेश का उल्लंघन करेंगे, एएमसी प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। आदेश ने यह भी कहा कि शहरों में कोरोना संक्रमण के कम मामले सामने आने के कारण सभी माध्यमिक और जूनियर कॉलेज कक्षाएं संचालित की गयी थीं। छात्र भी बड़ी संख्या में शिक्षा के लिए विद्यालय पहुंच रहे थे, लेकिन एक बार फिर शहर में कोरोना महामारी तेजी से फैलने लगी है। ऐसे में एएमसी प्रशासन ने 15 मार्च तक शहर के सभी माध्यमिक विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
संतोष
वार्ता
image