Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:20 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


परभणी में धार्मिक स्थलों को सात मार्च तक बंद रखने के आदेश

परभणी, 28 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के परभणी जिला कलेक्टर दीपक मुगलीकर ने जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी धार्मिक स्थलों को सात मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है।
जिला कलेक्टर ने अपने आदेश में जिले में कोरोना संक्रमण की तेजी से वृद्धि के कारण लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कुछ प्रतिबंधों को लगाने पर जोर दिया।
आदेश में कहा गया कि धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कोरेाना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इन स्थलों को कुछ समय के लिए बंद किया जाना जरूरी है।
जिला कलेक्टर ने एक मार्च से चार मार्च तक जिले में वरिष्ठ कॉलेजों और शैक्षिक संस्थानों को बंद करने का भी आदेश दिया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि जिले में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा अधिकारी इस आदेश को लागू करें।
इस दौरान श्री मुगलीकर ने जोर देकर कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
उप्रेती जितेन्द्र
वार्ता
image