Friday, Apr 19 2024 | Time 04:05 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में राठौड का इस्तीफा मंजूर

मुंबई 28 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को वन मंत्री संजय राठौड का इस्तीफा मंजूर कर लिया।
शिव सेना नेता राठौड ने टिक टॉक स्टर पूजा चवन खुदकुशी मामले में नाम आने के कारण अपने पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकरे को इस्तीफा भेजते हुए उनसे जांच पूरी होने तक इसे स्वीकार नहीं करने की गुजारिश की थी। साथ ही उन्होंने खुद पर लगे आरोपों का खारिज कर दिया था। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने श्री राठौड के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार के राजभर में प्रदर्शन किया, जिसके कारण श्री ठाकरे ने श्री राठौड का इस्तीफा मंजूर कर लिया।
उल्लेखनीय है कि पूजा ने आठ फरवरी को इमारत से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। बीड जिला के परली निवासी पूजा पुणे में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कर रही थी। यह वह अपने भाई तथा फसके दोस्त के साथ हेवन पार्क सोसाइटीमें रहती थी।
संतोष
वार्ता
image