Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:55 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महा विकास अघाड़ी के कई मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्तः वाजे

मुंबई 07 अप्रैल (वार्ता) वसूली के आरोप में गिरफ्तार एवं मुंबई पुलिस के निलंबित सहायक निरीक्षक सचिव वाजे ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष कोर्ट ने महा विकास अघाड़ी के कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
वाजा ने कोर्ट में दायर किए हस्तलिखित बयान में कहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख उसके (वाजे) पुलिस फोर्स में पुनः बहाली के खिलाफ थे। उल्लेखनीय है कि वाजे मार्च 2004 में पुलिस फोर्स से निलंबित हुआ था और सोलह साल बाद छह जून 2020 को उसकी पुनः बहाली हुयी थी।
उसने आरोप लगा है कि तत्काली गृहमंत्री अनिल देशमुख ने नागपुर से फोन करके पुलिस विभाग में वाजे की वापसी के लिए श्री शरद पवार की इजाजत दिलाने के लिए दो करोड़ रुपये की मांग की थी। तीन अप्रैल 2021 को एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश को संबोधित करने हुए हस्तलिखित बयान में वाजे ने कहा कि जब उसने (वाजे) इस राशि को देने में असमर्थता जतायी, तो श्री देशमुख ने कथित तौर पर कहा कि इसका भुगतान बाद में कर देना।
कोर्ट ने बुधवार को वाजे की एनआई हिसात दो दिन बढ़ा दी।
संतोष
जारी वार्ता
image