Friday, Apr 19 2024 | Time 04:19 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


ठाणे में रेमडेसिविर के कालाबाजारी के आरोप में दो गिरफ्तार

ठाणे 11 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के ठाणे शहर की अपराध शाखा पुलिस ने कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा रेमडेसिविर के इंजेक्शन काे कालाबाजार में बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि अपराध शाखा ने एक शिकायत के आधार पर यहां दो स्थानों पर जाल बिछाया तथा दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से इंजेक्शन की 21 शीशियां बरामद की हैं।
गिरफ्तार आतिफ अंजुम (22) और प्रमोद ठाकुर (31) इंजेक्शन उस अस्पताल से लाये थे जहां वे काम करते थे। दाेनों बाजार में इंजेक्शन को पांच से 10 हजार के बीच में बेचा करते थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं इस मामले में और लोग तो नहीं जुड़े हुए हैं।
संजय
वार्ता
image