Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:18 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कोरोना के लिए प्रशासन गंभीरता से काम करे : मुंडे

बीड 12 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के मंत्री धनजंय मुंडे ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, प्रशासन के सभी लोगों को गंभीरता से काम करना चाहिए।
बीड के जिला अभिभावक मंत्री धनंजय मुंडे ने सोमवार को कहा कि जिले में किसी भी अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर या किसी भी अन्य सामान की कोई कमी नहीं है।
बीड़ जिलाधिकारी के कार्यालय में कोरोना (कोविड-19) से संबंधित समीक्षा बैठक श्री मुंडे की अध्यक्षता में आज यहां संपन्न हुयी।
उन्होंने कहा कि मार्च के प्रथम सप्ताह से बीड़ जिला में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त उपचार, बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की समय पर डिलीवरी, उचित दामों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन उचित दर पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि अगर मरीजों के प्रबंधन के मामलों में प्रशासनिक व्यक्ति द्वारा कोई लापरवाही पाई जाती है तो हम कार्रवाई करेंगे।
त्रिपाठी.संजय
वार्ता
image