Thursday, Apr 18 2024 | Time 13:53 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सोमैया ने की आरटीओ घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

मुंबई 15अप्रैल (वार्ता) भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि 500 करोड़ रुपये के कथित आरटीओ घोटाले में महाराष्ट्र के राज्य परिवहन मंत्री अनिल परब, परिवहन आयुक्त अविनाश ढाकने और वर्धा के डिप्टी आरटीओ बजरंग खरमाटे के विरुद्ध सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
भाजपा नेता ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि इन लोगों पर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप है जिसमें राज्य आरटीओ में अनैतिक और अवैध हस्तांतरण शामिल हैं। सीबीआई को इन अधिकारियों से पूछताछ करनी चाहिए।
उन्होंने ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की, राज्य के आरटीओ परिवहन मंत्रालय में भ्रष्टाचार पसरा हुआ है, मंत्री अनिल परब के साथ मिलकर वर्धा के उप आरटीओ बजरंग खरमाटें ने गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपये उगाही की और आपस में बांटलिए। उन्होंने कहा, 2-2 महीने में कई अफसरों की बदली की और 25-50 लाख से 1-1 करोड़ तक की वसूली प्रमोशन के लिए की गई।
श्री सोमैया ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से भी इस मामले की पूरी जांच कराने की मांग की है।
शेखर
वार्ता
image