Friday, Apr 19 2024 | Time 13:52 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा क्षेत्र में वर्षा जनित हादसों में 10 लोगों की मौत

औरंगाबाद,28 सितंबर(वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 48 घंटों में वर्षा जनित हादसों के कारण 10 लोगों की मौत हो गई और अनेक मकान धरायशायी हो गए। इस क्षेत्र में मंगलवार को भी जोरदार बारिश जारी रही।
डिविजनल आयुक्त कार्यालय , बीड के मुताबिक जिले में सबसे अधिक बारिश का असर देखा गया है और यहां 203 मवेशियों की मौत हुई है। ओस्मानाबाद, परभणी जिले में दो दो और लातूर, जालना तथा नांदेड में एक एक व्यक्ति की मौत वर्षा जनित हादसों मेंं हुई है।
मराठवाड़ा क्षेत्र में 28 मकानों के गिरने और बड़े पैमाने पर खरीफ की फसल को नुकसान होने की रिपोर्टें हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान गुलाब के निम्न दबाव का असर राज्य में अगले 48 घंटों में महसूस किया जाएगा।
माैसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और काेंकण क्षेत्र में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। जितेन्द्र वार्ता
image