Friday, Mar 29 2024 | Time 20:57 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


Resident doctors in Maharashtra continue indefinite strike

महाराष्ट्र में रेजिडेंट डॉक्टरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल
Mumbai, Oct 2 (UNI) Maharashtra Association of Resident Doctors’ indefinite strike (MARD) entered second day on Saturday following an inconclusive meeting with the government officials.मुंबई, 2 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) का अनिश्चतकालीन हड़ताल आज शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। उनका कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांग पूरी नहीं कर लेती है, तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
MARD president Dnyaneshwar Dhobale-Patil told UNI over the phone that the meeting with Director of Medical education that was held on Friday was inconclusive.एमएआरडी के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ढोबले पाटिल ने यूनीवार्ता संग फोन पर हुई बातचीत में कहा कि आयुर्विज्ञान शिक्षा के निदेशक संग शुक्रवार को हुई बैठक अधूरी रही।
He said, \\"Though meeting was positive note, but, nobody is ready to given written assurance about our demands, when our demands were fulfill, that is why it was inconclusive.\\"उन्होंने कहा, ''बैठक में हुई बातचीत सकारात्मक रही, लेकिन कोई भी हमारी मांगों को लेकर लिखित में आश्वासन देने को तैयार नहीं है कि ये कब पूरी होंगी इसलिए यह अधूरी रही।''
More than 4,000 resident doctors across the state, under the banner of MARD, went on indefinite strike on Friday seeking various demands, including academic fees should be waived off, hostel conditions should be improved and TDS should not be deducted from the stipend of resident doctors of BMC hospitals.राज्य भर में 4,000 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर्स एमएआरडी के बैनर तले शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनकी कई सारी मांगे हैं, जिनमें शैक्षणिक शुल्क माफ किया जाना, हॉस्टल की स्थिति में सुधार लाना और बीएमसी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों को मिल रही वृत्ति से टीडीएस की कटौती न करना शामिल हैं।
Dr Dhobale-Patil said the government hospitals throughout Maharashtra have not received COVID incentives.डॉ ढोबले पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र के सभी सरकारी अस्पतालों को कोविड इंसेंटिव नहीं मिले हैं।
He, however, reiterated that emergency services at the hospital is unaffected but Outdoor Patients Department (OPD) is not functioning.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं हड़ताल से प्रभावित नहीं होंगी, लेकिन ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है।Medical education Minister Amit Deshmukh is scheduled to meet the agitating doctors on Saturday.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख शनिवार को हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों संग मुलाकात करने वाले हैं।अरिजीता
UNI ST RNJ GNK 1158
image