Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:08 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


जायकवाड़ी से 16वें दिन भी प्रति सेकेंड 14,672 क्यूसेक पानी का बहाव

औरंगाबाद, 14 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के पैठण में स्थित सबसे बड़े बांधों में से एक जायकवाड़ी के नासिक जिले में अपस्ट्रीम बांधों के जलग्रहण क्षेत्र से समान प्रवाह के चलते गोदावरी नदी के डाउनस्ट्रीम में निरंतर 14,672 क्यूसेक अतिरिक्त पानी का बहाव करना जारी रखा है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। उनके मुताबिक, सुबह के छह बजे सभी 18 गेट खोल दिए गए और 14,672 क्यूसेक प्रति सेकेंड की रफ्तार से पानी का बहाव जारी रहा।
अधिकारियों ने बताया कि 1522 फीट या 463.906 मीटर की ऊंचाई वाले इस बांध में फिलहाल 100 फीसदी पानी भरा है। करीब 102 टीएमसी की क्षमता वाले जायकवाड़ी बांध को मराठावाड़ा क्षेत्र के जीवनरेखा के तौर पर देखा जाता है। यहां से औरंगाबाद, जालना, तीन औद्योगिक क्षेत्र, करीब 250 गांवों और लगभग 1.85 लाख हेक्टेयर सिंचाई भूमि को पानी की आपूर्ति की जाती है।
गौरतलब है कि 29 सितंबर से बांध से पानी का रिसाव होना शुरू हुआ है और तब से लेकर अब तक बांध से 500 टीएमसी तक पानी का बहाव किया जा चुका है।
जिला प्रशासन ने नदी के किनारे स्थित गांवों के लिए पहले से ही चेतावनी जारी कर दी है और लोगों को नदी के आसपास न जाने की सलाह दी है।
अरिजीता.संजय
वार्ता
image