Friday, Mar 29 2024 | Time 20:46 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


हिम्मत है तो महाराष्ट्र सरकार को गिराकर दिखायें : उद्धव की केंद्र को चुनौती

मुंबई 15 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राजनीतिक निहितार्थ वाली कई हालिया घटनाओं पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला।
श्री ठाकरे यहां षणमुखानंद हॉल में शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित करते हुए इस आशय की टिप्पणी की।
केंद्रीय एजेंसियों द्वारा राज्य भर में हाल ही में की गई छापेमारी के संबंध में, मुख्यमंत्री ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा, “कौन सी एजेंसी छापेमारी करेगी, यह सिर्फ टॉस करके तय किया जाता है।”
उन्होंने कहा,“अगर आपमें (भाजपा में) हिम्मत है तो महाराष्ट्र सरकार को गिराकर दिखाइए।”
उन्होंने पार्टी सदस्यों से आग्रह किया,“पश्चिम बंगाल के लोगों ने अपने राज्य में विधानसभा चुनावों में जो किया है, हमें भी वही ताकत महाराष्ट्र में दिखानी चाहिए।”
बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा,“भारत में युवाओं की आबादी सबसे ज्यादा है, हमें उन्हें नौकरी देनी होगी नहीं तो युवा नशे का सहारा लेंगे।”
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के परोक्ष संदर्भ में, उन्होंने कहा, “यदि किसी युवा के पास ड्रग है तो उसे सलाखों के पीछे डालने के लिए पर्याप्त है। हमें देश में रोजगार पैदा करना है ताकि वे उत्पादक कार्यों में संलग्न हों।”
संजय
वार्ता
image