Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:51 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 263 नए मामले, दो की मौत

मुंबई, 14 मई (वार्ता) महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नए मामले सामने आए और इस महामारी के संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य बुलेटिन ने शनिवार को यह जानकारी दी गयी।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,80,337 हो गयी है और वहीं दो मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,852 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 240 लोग के कोरोना मुक्त होने के बाद इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 77,31,029 हो गयी है।

महाराष्ट्र में रिकवरी दर 98.11 फीसदी और मृत्यु दर 1.87 फीसदी है।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरेाना के सक्रिय मामलों की संख्या 1455 है जिनका कई अस्पतालों में उपचार किया जास रहा है। राहत की बात यह है कि इस अवधि में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना वायरस से पीड़ित एक भी मरीज नहीं पाया गया।
सं उप्रेती
वार्ता
image