Tuesday, Apr 16 2024 | Time 10:50 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


गोवा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कांग्रेस नेता हिरासत में

पणजी, 16 जून (वार्ता) नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के विरोध में गुरुवार को राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया जिनमें गोवा इकाई के पार्टी अध्यक्ष अमित पाटकर भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है क्योंकि वे राजभवन की ओर जाने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर रहे थे, जिससे यातायात बाधित हो रही थी।
श्री सक्सेना ने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं को विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी। उनकी मांग राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात करने की थी।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें राजभवन की ओर नहीं जाने दे रही है। पुलिस अधीक्षक का हालांकि, कहना था कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के नेताओं ने राज्यपाल से मिलने का अपॉइंटमेंट नहीं ले रखा था।
पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लिए गए नेताओं पर आगे की कार्रवाई बाद में की जाएगी।
अरिजीता,आशा
वार्ता
image