Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:14 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


बॉलीवुड जिहाद देश, हिन्दू धर्म के लिए नुकसानदायक: फिल्म वितरक

पणजी 16 जून (वार्ता) कर्नाटक के फिल्म वितरक प्रशांत समबारगी ने गुरुवार को कहा कि बॉलीवुड फिल्मों का इस्तेमाल 18-24 आयु वर्ग के युवाओं को मुस्लिम और पश्चिमी सोच से प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है।
दक्षिण गोवा में 10वें अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन के चौथे दिन ड्रग जिहाद ऑफ बालीवुड विषय पर बोलते हुए श्री समरगी ने कहा कि 2019 में गुजरात में 250 फिल्में पर सर्वे किया गया। सर्वे रिपोर्ट में बताया कि इन फिल्मों में मुस्लिम प्रार्थना स्थलों को मजबूत तथा मुसलमानों को मानवतावादी दिखाया गया जबकि ब्राह्मणों को बेइमान और खराब लोगों के रूप में दिखाया गया।
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में लगभग 3000 गाने हर साल रिलीज होते है। जिसमें से 300 गाने अल्लाह की शान में
जबकि हिन्दू देवी देवताओं की शान में केवल चार प्रतिशत गाने गाये जाते है। दुबई फडिंग और कराची ड्रिस्टीब्यूशन की रणनीति के चलते बदमाश लोग पैसों का उपयोग बॉलीवुड फिल्मों में करते है।
श्री समबारगी ने कहा कि फिल्मों के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान से ड्रग तस्करी कर भारत के पंजाब से लाकर पूरे देश में वितरित की जाती है। बॉलीवुड जिहाद भारत और हिन्दू धर्म के लिए नुकसान पहुंचाने वाली साजिश है।
जांगिड़, उप्रेती
वार्ता
image