Thursday, Apr 18 2024 | Time 13:49 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कांग्रेस, उद्धव ठाकरे सरकार को अपना समर्थन जारी रखेगी

मुंबई, 22 जून (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक बनाये गये कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं और महा विकास अघाड़ी(एमवीए) के नेतृत्व वाली उद्धव ठाकरे सरकार को अपना समर्थन जारी रखेंगे।
श्री कमलनाथ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के विद्रोह के कारण उत्पन्न वर्तमान राजनीतिक संकट की पृष्ठभूमि में कांग्रेस विधायकों के साथ बातचीत करने के लिए पार्टी पर्यवेक्षक के रूप में आए।उन्होंने कहा कि पार्टी के 44 विधायकों में से 41 विधायक बैठक के दौरान उपस्थित थे जबकि तीन लोग रास्ते में थे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एमवीए सरकार को समर्थन जारी रखेगी।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि यह पार्टी रुपयों और सत्ता का दुरूपयोग कर रही है जो भविष्य में देश के लिए खतरा है।
श्री शिंदे की बगावत की चर्चा करते हुए उन्होंने उम्मीद जतायी कि सभी विधायक घर लौट आएंगे। बैठक के दौरान एमपीसीसी अध्यक्ष नाना पटोले, राजस्व मंत्री बालासाहब थोराट, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
त्रिपाठी,आशा
वार्ता
image